Jabalpur News: किसान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Jabalpur News: Farmer dies under suspicious circumstances, family members make serious allegations against police

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बेलखेड़ी गांव निवासी 30 वर्षीय किसान लोचन सिंह लोधी की इलाज के दौरान सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बेलखेड़ा पुलिस पर पूछताछ के दौरान मारपीट करने और हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में छोड़कर भागने का आरोप लगाया है। उन्होंने जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचे परिजनों ने मामले की जांच और जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की है। मृतक के भाई रूपसिंह ने बताया कि उसका भाई खेती-किसानी करता था। कल्लू बाई की मौत के मामले में पुलिस को लोचन और प्रदीप पर शक था। 1 जुलाई को पुलिस लोचन को पकड़कर थाने लाई और 4 जुलाई तक थाने में रखा और फिर छोड़ दिया। 6 जुलाई को पुलिस का मेरे पास फोन आया कि तुम्हारे भाई ने कुछ खा लिया है मेडिकल आ जाओं, जब अस्पताल पहुंचे तो कुछ ही देर में भाई ने दम तोड दिया।
देखिए वीडियो -
https://youtu.be/gY2Qq-A1Q4U?si=f-WN7KEf4D8EJzQr
हालांकि थाना प्रभारी ने आरोपों को नकार दिया है। उनका कहना है कि युवक कुछ खाकर गंभीर हालत में थाने पहुंचा था, जिसे इलाज के लिए पुलिस ने ही अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि लोचन सिंह का मौत से पहले का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि पुलिस पूछताछ के लिए थाने बुलाती और मारपीट करती थी। मुझसे पैसे भी मांगे जाते थे। 38 सेकंड का यह वीडियो मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसके परिजनों ने ही बनाया है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि लोचन के परिजनों ने एक शिकायत पत्र दिया है, जिसमें लगाए गए आरोपों की जांच करवाई जा रही है। जल्द ही सारी बातें सामने आ जाएंगी।